सस्ती, दमदार और स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन योद्धा ईपॉड हुआ लॉन्च

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 18 जुलाई 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। देश की इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में एक नया नाम जुड़ गया है योद्धा। कंपनी ने अपने पहले प्रमुख उत्पाद योद्धा ईपॉड को गुरुवार को राजधानी में लॉन्च किया। यह एल5 कैटेगरी का अगली पीढ़ी का पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है, जिसे पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह वाहन न सिर्फ अफॉर्डेबल है, बल्कि टिकाऊ, लो-मेंटनेंस और खासतौर पर भारतीय सड़कों और मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है। इस लॉन्च के साथ, योद्धा ने महिंद्रा, बजाज और टीवीएस जैसे अग्रणी ईवी निर्माताओं की कतार में अपना स्थान बना लिया है। इस मौके पर कंपनी के CEO आयुष लोहिया ने कहा हम सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ कमाई का ज़रिया पेश कर रहे हैं। योद्धा ईपॉड उन लोगों के लिए है जो तकनीक, भरोसे और पहचान के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

लोहिया समूह से जुड़े इस नए ब्रांड ‘योद्धा’ ने पहले चरण में अपने इस इलेक्ट्रिक वाहन को उत्तर प्रदेश, बिहार और असम जैसे राज्यों में लॉन्च किया है, जहां थ्री-व्हीलर वाहनों की मांग और उपयोग दोनों ही काफी अधिक हैं। कंपनी की योजना आने वाले महीनों में इसे देशभर में रोल आउट करने की है। कंपनी का कहना है कि योद्धा ईपॉड एक बार चार्ज करने पर करीब 227 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें 11.8 KWH की लिथियम-आयन बैटरी, 6 किलोवॉट की मोटर, 55 एनएम का टॉर्क और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300 मिमी तक की दी गई है, जिससे यह बारिश और जलभराव जैसे हालात में भी चलने में सक्षम है। साथ ही, इसमें दो ड्राइव मोड – ‘सिटी’ और ‘बूस्ट’ – दिए गए हैं, जो अलग-अलग ट्रैफिक कंडीशन्स में मदद करते हैं। योद्धा ईपॉड का निर्माण उत्तराखंड के काशीपुर स्थित अत्याधुनिक संयंत्र में किया गया है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 लाख यूनिट्स की है। कंपनी का फोकस छोटे उद्यमियों, ऑटो चालकों और ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों के ड्राइवरों पर है जो रोज़गार के लिए एक भरोसेमंद और कम खर्चीले वाहन की तलाश में रहते हैं। योद्धा नाम संस्कृत शब्द ‘योधा’ से प्रेरित है, और इसका लोगो एक योद्धा की ढाल जैसा है जिसमें बीच में Y अक्षर बना है। कंपनी ने इस ब्रांड को मेहनतकश भारत की भावना को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। टैगलाइन ‘चलाओ शान से, कमाओ आन से’ के साथ यह सिर्फ एक इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक वह आने वाले समय में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और बढ़ाएगी, मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करेगी और देशभर में रिटेल और सर्विस नेटवर्क को भी विस्तार देगी। लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक योद्धा ब्रांड ₹1000 करोड़ का टर्नओवर हासिल करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा