अक्षय पात्र की विशेष पहल द्वारा बच्चों को मिली 4,600 स्टेनलेस प्लेटें

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अटल बंगाली स्कूल में विद्यार्थियों के लिए 4,600 स्टेनलेस स्टील प्लेटों का विशेष वितरण कार्यक्रम अक्षय पात्र फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया। यह पहल विद्यालयों में छात्रों के कल्याण, स्वच्छता और पुन: उपयोग योग्य (सस्टेनेबल) संसाधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशक कृतिका चौधरी, अक्षय पात्र से सुंदर गोपाल दास, और इस पहल के मुख्य दाता Expo Freight Limited (EFL) के प्रतिनिधि जीएम एचआर सुनिल थॉमस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर डीईओ रमेश चंद्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रितू गुप्ता एवं विमल आहूलवालिया की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदर गोपाल प्रभु द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रितू गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए अक्षय पात्र फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात् सुंदर गोपाल दास जी ने कहा कि अक्षय पात्र का उद्देश्य केवल बच्चों को भोजन कराना नहीं, बल्कि उन्हें स्वस्थ, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर प्रेरित करना है। मुख्य दाता ईएफएल के प्रतिनिधि जीएम एचआर श्री सुनिल थॉमस ने बच्चों के कल्याण में योगदान देने पर संतोष व्यक्त किया।

एनडीएमसी की शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशक कृतिका चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना कार्यक्रम और अक्षय पात्र फाउंडेशन जैसी संस्थाएँ न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराती हैं, बल्कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यह पहल छात्रों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सतत संसाधनों के महत्व को उजागर करने वाली एक प्रेरणादायी पहल है। इसके उपरांत विद्यार्थियों को स्टेनलेस स्टील प्लेटें वितरित की गईं, जिससे उनके भोजन के समय स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का नया अध्याय जुड़ गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और हल्के नाश्ते के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन अक्षय पात्र से बलवीर सिंह राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही