फिल्म समीक्षा : आत्माराम लाइव

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 28 नवंबर 2025, फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। आत्माराम लाइव कॉमेडी और होर्रर फिल्म है जो सिनेमाघरों में 29 नवंबर 2025 को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। आत्माराम लाइव बुधवार को विशेष प्रेस शो डिलाइट डायमंड में मुझे देखने का अवसर मिला। आत्माराम लाइव में विट्ठल चड्ढा, आकाशदीप सिंह, अव्याना शर्मा इत्यादि मुख्य कलाकार हैं। आत्माराम लाइव को निहारिका साहनी ने निर्देशन, लेखन व निर्माण किया है। निहारिका साहनी की यह पहली फीचर फिल्म है फिल्म की कहानी एक संघर्षरत सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक छोटे से गांव से बड़े शहर में सुपरस्टार बनने का सपना लेकर आता है। पिता ने इंजीनियरिंग में करियर बनाने की उम्मीद में उसे बी.टेक करवाया था, मगर युवक सोशल मीडिया की

दुनिया में नाम कमाने के सपने में खो चुका है। शहर में वह अपने दोस्त जो पास की सब्ज़ी मंडी में काम करने वाले एक सरदार युवक के साथ वीडियो बनाता है पर हर बार असफल होता है। इसी दौरान सरदार मित्र के दादा जी का निधन हो जाता है और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचने पर इन्फ्लूएंसर को अचानक हॉरर कंटेंट बनाने का आइडिया आता है। वीडियो शूट करते हुए उसका पांव एक जली चिता की राख पर पड़ जाता है और राख उसके जूते में फंस जाती है। यहीं से शुरू होता है कॉमेडी और हॉरर का ऐसा सिलसिला जो धीरे-धीरे दोनों दोस्तों की जिंदगी को उलझा देता है। चिता की राख के साथ आत्माराम का पीछा करना उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी को हिलाकर रख देता है। वहीं अपनी दादी की मृत्यु से दुखी युवती वैष्णवी भी इस अजीबोगरीब घटनाक्रम में उलझ जाती है। पूरी फिल्म इसी पर आगे बढ़ती है फिल्म को देखने का मजा खराब ना हो इसलिए इस फिल्म की पूरी कहानी आपको नहीं बता रही हूँ। फिल्म को आप अपने परिवार व् दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर बडे पर्दे पर देखने का एक अलग मज़ा मिलेगा। मैँ फिल्म को पांच में से तीन स्टार देती हूँ। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही