अम्बर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को स्वेटर और कंबल किया वितरित

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, रविवार 18 जनवरी 2026, (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), लखनऊ। अम्बर फ़ाउंडेशन द्वारा अम्बर प्रेस प्रा. लि. के सी.एस.आर. सहयोग से ठंड की सौगात स्वेटर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम (सत्र 2025–26) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अवध एनक्लेव, गेट-2, बेगरिया रोड, दुबग्गा, लखनऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अम्बर फ़ाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उनके साथ नवाब सैयद असगर अली, नवाब अली अकबर (एडवोकेट), परवेज़ ख़ान (चेयरमैन, एनटीपीसी – सेवानिवृत्त) तथा सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी डॉ. अनीस अंसारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अम्बर फ़ाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल जरूरतमंद बच्चों और परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाना ही नहीं है, बल्कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने इस मानवीय पहल में सहयोग के लिए अम्बर प्रेस प्रा. लि. का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी डॉ. अनीस अंसारी ने बच्चों और उनके अभिभावकों से बेहद सरल, स्नेहपूर्ण और प्रेरक संवाद किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन अपनाने और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएँ, क्योंकि यही उनके सफल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में जरूरतमंद बच्चों एवं परिवारों को स्वेटर और कंबल वितरित किए गए। उपस्थित अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने अम्बर फ़ाउंडेशन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही