नक़ली Hyundai छापने वालों पर पुलिस की छापेमारी
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। DIU नार्थ ईस्ट पुलिस ने प्रोटेक्ट आई पी कंपनी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नकली Hyundai के नाम व लोगो छापने बाली प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस की छापेमारी करते हुए कार्यवाही करते हुए मुक़दमा दर्ज किया। Hyundai द्वारा अधिकृत प्रोटेक्ट आई.पी.कंपनी के जाँच अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ लोग थाना करावल नगर एरिया में hyundai कंपनी के नकली लोगो (चिन्ह) ब नाम छाप रहे हैं। जिस पर पुलिस ने रेड डाल कर भारी मात्रा में hyundai की प्रिंटेड शीट्स, डाई जब्त कर आरोपी धर्म पाल पर केस दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें