किन्नर समाज को अब आशीर्वाद समाज से जाना जाएगा : सुशिल अग्रवाल
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 20 जनवरी 2026, (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। दिल्ली के पत्रकारों ने AVRO इंडिया लिमिटेड के रीसाइक्लिंग और प्लास्टिक प्लान का दौरा किया। डोरे के दौरान पत्रकारों ने देखा सीमेंट, आटा, पानी की बोतल, इत्यादि जैसी गंदी प्लास्टिक को साफ करते हुए धोते हुए उसका रीसाइक्लिंग कर दोबारा फर्नीचर बनाया जाता है वो देखा। इस अवसर पर AVRO इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सुशील अग्रवाल ने बताया हम समाज को प्लास्टिक कचरे के कारण प्रदूषित होते वातावरण को साफ़ करने के साथ- साथ रोज़गार भी दे रहें हैं। पहले सीमेंट, आटा जैसी बोरियां लोगों के लिए उसका इस्तेमाल करने के बाद सिरदर्द बन गया था उसे कचरा समझकर उसे कूड़े में डालकर वातावरण को गंदा कर देते थे। पर हम उसका समाधान निकालकर उसका इस्तेमाल करना शुरू किया। सुशील अग्रवाल ने आगे कहा हम समाज के द्वारा फैलाये प्लास्टिक प्रदूषण के साथ-साथ समाज में किन्नर के प्रति जो भेदभाव है जिसके कारण उन्हें भीख मांगनी पड़ती है जबकि वो समाज हमारी ख़ुशी के वक्त हमें आशीर्वाद देने आती है इसलिए AVRO इंडिया लिमिटेड उस समाज को किन्नर समाज के जगह अब आशीर्वाद समाज से पहचान दिलाना चाहता है। आशीर्वाद समाज के लिए AVRO इंडिया लिमिटेड जल्द ही एक कम्पनी बनाने जा रहे है जिसमें आशर्वाद समाज के लोग ही नौकर से मालिक होंगे वही लोग ही अपने अनुभव के आधार पर चलाएंगे। AVRO इंडिया लिमिटेड को आशा है उस कम्पनी को वो समाज जो यह समझती है वो कुछ नहीं कर सकते इस कम्पनी को बुलंदियों पर ले जाएंगे फिर समाज इनके प्रति होनी सोच बदलेंगे।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें