अमित बघेल के विरुद्ध सिंधी समाज हुआ एकजुट
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शनिवार 8 नवंबर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी का क्षेत्रीय नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के ईस्ट देवता भगवान झूलेलाल जी को अपशब्द कहने और सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहने पर सिंधी समाज के प्रमुख सामजिक संस्थांएँ एकजुट होकर प्रेस वार्ता में अपना रोष प्रकट किया और सभी ने एकजुट होकर अमित बघेल से कहा सिंधी समाज से माफी मांगे और भारत के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, छस्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, छस्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुख से आने वाले बुधवार तक अमित बघेल माफी नहीं माँगता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया और कहा अगर अमित बघेल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं होती तो सिंधी समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए माननीय सुरेश केसवानी पूर्व सांसद, राज्यसभा, संस्थापक अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने कहा सिंधी समाज पाकिस्तानी नहीं है सिंधी समाज विभाजन के समय अखंड भारत से अपने भारत में रहने का निर्णय लिया जिस कारण सिंधी समाज अपना घर, कारोवार सब कुछ छोड़कर अपने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आकर अपनी जिंदगी अपने बलबूते दोवारा शुरू किया और देश के जीडीपी में सभी समाज से सबसे ज्यादा योगदान दिया। हमने कभी किसी भी सरकार को अपना क्षेत्र छूटने का दुःख ब्यान नहीं किया हम जहां भी रहे उसी क्षेत्र को अपना माना। श्री नरेश बेलानी महासचिव सिंधु समाज, दिल्ली ने कहा सिंधी समाज अपने ईस्ट देवता भगवान झूलेलाल जी को अपशब्द कहने वाले को कभी बर्दास्त नहीं करेगा जबकि भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के देवता नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के देवता हैं उन्होंने सिंधी समाज जो सनातनी हिन्दू है उन्हें सिखाया जाती प्रथा से दूर रहे और प्यार से सबको अपना बनाओ इसी कारण सिंधी समाज को जबरदस्ती मुस्लिम बनाने बाले शासक भी उनके चरणों में आ गए।
श्री विजय इसरानी अध्यक्ष प्रगतिशील सिंधी समाज ने कहा हम सिंधी समाज ने देश को हर क्षेत्र को बहुत कुछ दिया पर उसके बदले हमने किसी से भी कुछ नहीं माँगा पर इसका मतलब यह नहीं हमारे सम्मान के खिलाफ कोई भी कुछ कह दें और हम शांति से बैठे रहे यह नहीं हो सकता। इस अवसर पर अशोक लालवानी (अध्यक्ष, एस.सी.आई. उत्तर भारत), मोहन आहुजा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सिंधी महापंचायत दिल्ली एनसीआर) भारत वतवाणी (संयोजक, सिंधी प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली प्रदेश), मनोज सिंधी (अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश सिंधी युवा एकता मंच) तथा (महासचिव, सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली व एनसीआर), राजिंदर सिंधी (अध्यक्ष, झूलेलाल मंदिर नई मोती नगर), अमित लालवानी (महासचिव, सेंट्रल सिंधी महापंचायत, जिला पश्चिम दिल्ली), दरवेश सिंधी (अध्यक्ष, सेंट्रल सिंधी महापंचायत, जिला उत्तर-पश्चिम), शिवाजी सिंधु (नवयुवक वरुणदेव मंडल, आजाद मार्केट), नरेंद्र मसंद (सिंधी नवजीवन सभा), गोपाल देवनानी (महासचिव, प्रगतिशील), जगदीश झुरानी (सिंधी पंचायत, ईस्ट पटेल नगर), दीपक गुर्नानी (भारतीय सिंधु शक्ति), ललित बिजलानी (लाल जो दीवानो), निशा वासवानी (लाल साई मंदिर, जनकपुरी), महेश छाबरिया (दिल-ए-सिंध), प्रेमप्रकाश (नोएडा सिंधी वेलफेयर एसोसिएशन), हरीश खिलवानी (श्री झूलेलाल मंदिर, करोल बाग), अजय मुकेश (बहुमुखी गायक व सामाजिक कार्यकर्ता), इत्यादि उपस्तिथ थे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें