जीएसटी का बड़ा बदलाव,अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स : अनिल राजपूत गौड़
शब्दवाणी सम्माचार टीवी, शुक्रवार 5 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। अनिल राजपूत गौड़ गढ़ी ईस्ट ऑफ़ कैलाश नई दिल्ली ने बताया जीएसटी को अब सिर्फ दो दरों 5% और 18% में बांट दिया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इससे टैक्स की जटिलताएं खत्म होंगी और व्यवस्था आसान व पारदर्शी बनेगी।जरूरी और आम सामान सस्ते होंगे, जिससे परिवारों का खर्च घटेगा और एफएमसीजी, गाड़ियां, घरेलू उपकरण और बीमा जैसे क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी। सरकार ने महंगे सामान और नशे से जुड़ी चीज़ों पर 40% टैक्स रखकर संतुलन बनाया है। इससे जिम्मेदार खपत बढ़ेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा। त्योहारी सीजन से पहले आया ये कदम अर्थव्यवस्था को गति देगा और निवेशकों का भरोसा मजबूत करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें