मॉन्ट वर्ट ग्रुप का कजाकिस्तान में 500 मिलियन डॉलर का करार

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 17 जून 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। पुणे की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी मॉन्ट वर्ट ग्रुप ने कजाकिस्तान की बिग बी कॉर्पोरेशन के साथ 500 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,300 करोड़) का करार किया है। इस समझौते के तहत कजाकिस्तान में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा SRAM & MRAM ग्रुप की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर लंदन के Raven’s Ait प्राइवेट आइलैंड पर आयोजित एक समारोह में की गई। इस अवसर पर मॉन्ट वर्ट ग्रुप के चेयरमैन श्री जयंतीलाल कनारिया, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरज कनारिया, बिग बी कॉर्पोरेशन (कजाकिस्तान) के डायरेक्टर श्री अजय भंडारी, SRAM & MRAM ग्रुप के डायरेक्टर श्री महेंद्र जोशी, श्री नितिन गुप्ता, और डॉ. स्वप्नील कांबळे आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की जिम्मेदारी मॉन्ट वर्ट ग्रुप को दी गई है। यह हेल्थकेयर प्रोजेक्ट SRAM & MRAM ग्रुप, बिग बी कॉर्पोरेशन, और कजाकिस्तान की KAZIND मेडिकल ग्रुप के संयुक्त सहयोग से विकसित किया जा रहा है। यह करार बिग बी कॉर्पोरेशन के निदेशक अजय भंडारी और SRAM & MRAM ग्रुप के निदेशक महेंद्र जोशी के प्रयासों से संभव हो पाया। पिछले वर्ष अक्टूबर में कजाक सरकार ने अस्ताना में 243 हेक्टेयर और अल्माटी में 100 हेक्टेयर भूमि इस परियोजना के लिए आवंटित की थी। इस परियोजना में 10,000 छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज और 1,000 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल शामिल होगा। मॉन्ट वर्ट ग्रुप, पुणे का एक भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण रियल एस्टेट डेवलपर है, जिसने अब तक 6.8 मिलियन वर्ग फुट से अधिक का आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। चेयरमैन जयंतीलाल कनारिया और एमडी नीरज कनारिया को इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। SRAM & MRAM ग्रुप के चेयरमैन शैलेश लछू हिरानंदानी ने कहा, “भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मॉन्ट वर्ट ग्रुप उत्कृष्टता का प्रतीक है। उनके अनुभव और गुणवत्ता ने उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य परियोजना के लिए उपयुक्त भागीदार बनाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही

दुबई में सोनाली बुधरानी बनीं हॉटमॉंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2025 की विजेता

श्रीमती ज्योति बनी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया टोरंटो चैप्टर की अध्यक्षा