रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के विशेष जज ने किया रामलीला का अवलोकन, कल आयेगा परिणाम
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 24 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन तथा मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के दूसरे चरण के चौथे दिन शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को विशेष रामलीला अवलोकन में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति पूर्वी पंजाबी बाग पंजीकृत को रामलीला के विशेष जज आचार्य श्री भुवन्यु शंकर शर्मा जी अपने 2 वरिष्ठ पत्रकारों सहित पत्रकारों, रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के प्रायोजकों, सहयोगियों, के परिवारों के साथ रामलीला का अवलोकन किया। अवलोकन उपरांत सभी रामलीला जज अपना सुझाव रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के मुख्य जज महाराज संत त्रिलोचन दर्शन दास जी को देंगे। रामलीला का अवलोकन करने का आज अंतिम दिन है कल दिल्ली एनसीआर के जिला एवं दिल्ली एनसीआर की उत्तम मंचन करने वाली रामलीला का परिणाम आयेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें