कम संसाधनों वाली रामलीला को भी मिला रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , बुधवार 24 सितम्बर 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के लिए 22 से 27 सितम्बर 2025 तक दिल्ली एनसीआर की रामलीलाओं का वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अवलोकन के बाद बीती रात से जिला और दिल्ली एनसीआर में आयी उत्तम रामलीला को उनके लीला मंच से पुरस्कार देना आरम्भ किया। बीती रात श्री नवयुवक रामलीला कमेटी तिकोना पार्क कश्मीरी गेट को परंपरागत रामलीला के वर्ग में जिला केन्द्रीय दिल्ली के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता, श्री रामलीला कमेटी वसुंधरा एंक्लेव (पंजीकृत) वसुंधरा एंक्लेव, नई दिल्ली को आधुनिक परंपरागत रामलीला के वर्ग में जिला पूर्वी दक्षिणी दिल्ली के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता सहित 12 रामलीलाओं को रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 की टीम उनके लीला मच पर जाकर पुरस्कार से सम्मान किया। इस अवसर पर रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 की अध्यक्षा रेहाना परवीन ने बताया रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 दिल्ली एनसीआर की छोटी से छोटी कम संसाधनों वाली रामलीला को भी मिला रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 मिला कियोंकि रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 को तीन वर्गो परंपरागत रामलीला, आधुनिक परंपरागत रामलीला तथा एक दिवसीय सम्पूर्ण रामलीला में बांटा गया था। परंपरागत रामलीला वो रामलीला को रखा गया था जो कम संसाधनों वाली रामलीला और केवल लीला का प्रदर्शन होता है कम संसाधनों के कारण भव्यता कम हो सकती है पर लीला करने का जज्बा कम होता है ऐसी रामलीला को रखा गया था। आधुनिक परंपरागत रामलीला के वर्ग में उस रामलीला को रखा गया था जो लीला के साथ साथ भक्तों के लिए मेला के आयोजन करते हैं ऐसी रामलीला मेला के कारण संसाधन ज्यादा हो जाता है। एक दिवसीय सम्पूर्ण रामलीला वर्ग में उस रामलीला को रखा गया जो रोजाना रामलीला आरंभ होती है और उसी दिन सम्पूर्ण लीला करके खत्म होती है।
रेहाना परवीन ने आगे कहा रामलीला को वर्गों में बांटने से छोटी से छोटी रामलीला को प्रोत्साहन करने का अवसर मिला नहीं तो पहले छोटी रामलीला है तो पर रामलीला आयोजकों में जज्बा के कारण अति सुंदर लीला करते है लेकिन रामलीला जजों को अक्सर भव्यता के आगे यह रामलीला नज़र नहीं आती थी। रेहाना परवीन ने आगे बताया बीती रात रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अंजना शाह परंपरागत रामलीला के वर्ग में कम संसाधनों वाली रामलीला श्री नवयुवक रामलीला कमेटी जो पिछले 54 वर्षों से लीला होती थी उस रामलीला को पुरस्कार से सम्मानित करने मंच पर पहुंची तो रामलीला प्रमुख पूर्व दिल्ली के महापौर अवतार सिंह जत्थेदार इतने भावुक हुए की आंख से आसूं आ गए और कुछ समय के लिए नहीं बोल पाए फिर उन्होंने कहा हम 54 वर्षों से से बड़ी मेहनत के साथ लीला करते आए हैं परंतु भव्यता रामलीला के आगे हमारी मेहनत किसी को नज़र नहीं आती है परंतु रिफ्रैश दशहरा पुरस्कार 2025 के रामलीला जजों ने हमें इस काबिल समझा इस कारण मैं आज भावुक हो गया।
शब्दवाणी सम्माचार टीवी , शुक्रवार 1 मई 2025 ( प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार कर रहे हैं जबकि यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। यह जानकारी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन दास लाधानी ने पत्रकारों को दिया उन्होंने एस.कुमार के निलंबन के बारे में बताया काशी सिंधी समाज मंदिर की भूमि को लगभग 30 वर्ष पूर्व चार भाइयों द्वारा दानस्वरूप दी गई थी। परंतु उस भूमि को दानस्वरूप देने वाले एक भाई के पोते जो बनारस के रहने वाले एस.कुमार ने काशी सिंधी समाज मंदिर के प्रबंधक कमेटी से काशी सिंधी समाज मंदिर को उनके दादा द्वारा दान में दिए भूमि को सिंधी समाज मंदिर के प्रबंधक कमेटी से वापसी मांगने लगे। नहीं देने पर एस.कुमार ने सिंधी समाज मंदिर की भूमि को लेकर कोर्ट केस कर दिया। इस पर उनके खिलाफ कई सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों द्वारा विरोध किया गया था। उस समय एस.कुमार सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इस कारण इनक...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें