लव कुश रामलीला में ए आई की टेक्निक, स्पेशल इफेक्ट के जरिए रामसेतु का निर्माण

शब्दवाणी सम्माचार टीवी, मंगलवार 30 सितम्बर 2025 (प्रबंध सम्पादकीय श्री अशोक लालवानी 8803818844), नई दिल्ली। ऐतिहासिक लालकिला मैदान में आयोजित विश्वविख्यात लव कुश रामलीला कमेटी  के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने  बताया आज आठवें दिन लीला ग्राउंड में राम भक्तो का उत्साह चरम सीमा पर नजर आया । जब गणेश पूजन के उपरान्त लीला मंचन प्रारंभ हुआ  तब तक ग्राउंड राम भक्तों से भर चुका था। अर्जुन कुमार के अनुसार ग्राउंड में बैठे रामभक्त उस दौरान  हैरान रह गए जब महाबली हनुमान जी का किरदार निभा रहे फिल्म स्टार मल्हार पांड्या अपने हाथों में विशाल संजीवनी बूटी लेकर वापस आए। सोमनाथ मंदिर के  तीन मंजिला सेट पर  हनुमान जी का वानर सेना से मिलना, रावण के दरबार से विभीषण को बेइज्जत करके निकालना, विभीषण का श्री राम की शरण में आना , श्री राम द्वारा समुद्र देवता  से प्रार्थना से लेकर सागर में सेतु बनाने से लेकर रामेश्वरम की स्थापना , लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने तक की लीला का मंचन किया गया ।  राम सेतु का निर्माण ए आई टेक्निक, स्पेशल इफेक्ट द्वारा राम भक्तों को दिखाया गया। आज मंच पर रावण का किरदार कर रहे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आर्य बब्बर ने अपने जीवंत , अभिनय के दम पर मौजूद मेहमानों और रामभक्तों की खूब खूब वाहवाही लूटी । विभीषण के किरदार में टीवी एक्टर मोहित त्यागी और लक्ष्मण की भूमिका में डॉक्टर राजन शर्मा ने अपने दमदार अभिनय से राम भक्तों का मनमोह लिया। लीला अवलोकन के लिए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं अन्य अतिथियों का लव कुश रामलीला  कमेटी महासचिव सुभाष गोयल, सत्यभूषण जैन, पवन गुप्ता, अखिल सिंघल, अंकुर गोयल, संदीप भूटानी, गौरव  सूरी, श्री देवेंद्र चौधरी, मानसी अरोड़ा, प्रवीण सिंघल, वीरू सिंधी, संजय वर्मा आदि ने प्रभु श्री राम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया से निलंबित पूर्व अध्यक्ष एस.कुमार ने गैर कानूनी तरिके से किया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार, जल्द होगी कानूनी कार्यवाही